घर से जेवर और मोबाइल की चोरी
महासमुंद। बागबाहरा के एक व्याख्याता के घर से अज्ञात चोर ने सोने-चांदी के आभूषण व मोबाइल पार कर दी। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर बीएनएस की धारा 305(ए) 331(4) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। जानकारी के अनुसार बागबाहरा निवासी वार्ड 10 निवासी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस में शिकायत की है कि 13-14 जुलाई की रात 2-3 बजे के बीच उनके घर में घुस कर अज्ञात ने पूजा कक्ष की आलमारी से दो नग कान की सोने की बाली (कीमती 15 हजार रुपए) व नकदी साढ़े 3 हजार और उसी कमरे से चांदी की पायल कीमती डेढ़ हजार रुपए तथा चांदी का मंगल सूत्र कीमती डेढ़ हजार रुपए एवं चांदी के सिक्के 1 नग (कीमती 400 रुपए) एक टच स्क्रीन मोबाइल पार कर दी।