नांदगांव में अंगना में शिक्षा मेला कार्यक्रम
महासमुंद। शासकीय प्राथमिक शाला नांदगांव में अंगना में शिक्षा मेला कार्यक्रम का द्वितीय सत्र का शुभारंभ संस्था की संस्था प्रमुख शीला चंद्राकर ने किया । कार्यक्रम में कक्षा एक और दो पढ़ने वाले बच्चों की माताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्कूल प्रांगण में बच्चों के शारीरिक विकास बौद्धिक मानसिक तथा भाषायी क्षमता से संबंधित विभिन्न प्रकार की खेलकूद का आयोजन किया गया और सभी माताओं को अपने बच्चों को घर में खेल-खेल में कैसे गतिविधि करानी है बताया गया। उपस्थित सभी माताओं में से एक उमा पटेल का चयन स्मार्ट माता के रूप में किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकेश्वरी निर्मला, किरण भारती, प्रियदर्शनी, उमा, कौशल्या, आरती युगम परमार, राजकुमारी, कामिनी रामेश्वरी, बिंदु बाई पटेल गीतू धीवर,मनीषा, चंद्रिका ,चंद्रकली, जमुना तथा शिक्षकगण अजय कुमार बंजारे, कमलेश कुमार पटेल, पोखनलाल चंद्राकर, लक्ष्मी साहू, विनेश कुमार पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।