पालिकाध्यक्ष साहू ने किया स्वच्छता दीदियों को रेनकोट वितरण

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने कर्मचारियों के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आज स्वच्छता दीदियों को रेनकोट का वितरण किया। ज्ञात हो कि कड़ी धूप, कड़ाके की ठंड तथा बरसते पानी में भी शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में स्वच्छता दीदी अपना योगदान दे रहे हैं। शहर में जल जमाव के हालात ना हो इसके लिए सफाई मित्र और नगर निकाय के कर्मचारी जल निकासी सहित सफाई के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। स्वयं नपाध्यक्ष श्री साहू भी सुबह से देर शाम तक शहर का निरीक्षण करते नजर आते हैं। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू की नजर बरसते पानी में बिना रेनकोट के काम कर रहे सफाई मित्रों पर पड़ी तो वे द्रवित हो उठे। पालिका अध्यक्ष जितना काम के प्रति सख्त नजर आते हैं, उतना ही उनका दिल भी नरम है। उन्होंने सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों को भीगते देख तत्काल रेनकोर्ट की व्यवस्था कराई तथा आज मंगलवार को अपने कक्ष में पालिका के सफाई मित्रों को रेनकोट का वितरण किया। रेनकोट वितरण करते हुए श्री साहू ने कहा कि शहर को साफ व सुंदर बनाने के साथ-साथ पालिका अपने कर्मचारियों का ध्यान भी रख रहा है। समय-समय पर पालिका द्वारा स्वच्छता दीदियों व सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनके सेहत का भी ध्यान रखा जा रहा है। रेनकोट मिलने से अब कर्मचारी बरसते पानी में भी अपना कार्य सुगमता से कर सकेंगे। इस अवसर पर पार्षद धनेद्र चंद्राकर, पीयूष अमृत साहू, चन्द्रशेखर बेलदार, नीरज चंद्रा, श्रीमती कल्पना सूर्यवंशी, जल प्रभारी सीताराम तेलक, स्वच्छ भारत मिशन के समन्यवयक नीतू प्रधान, प्रभारी नौशाद बक्श, रमा महानंद आदि मौजूद थे।