घर से बाइक की चोरी
महासमुंद। बाइक चोरी के मामले में बसना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पंकज देवांगन ने बजाज पल्सर बाइक एनएस-125 सीजी 06 एचबी 7768 को 30 जून की रात 9 बजे घर में लॉक करके रखा था। सुबह देखा तो वहां बाइक नहीं थी। अज्ञात ने बाइक पार कर दी। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।