दो बाइक आपस में भिड़े, दोनों पर केस दर्ज
महासमुंद। दो बाइकों में टक्कर हो गई। सिटी कोतवाली में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को बनसिवनी वार्ड-08 निवासी मनोज लहरे ने बताया 2 जुलाई को उनके मामा भूपेंद्र टंडन का चोरभट्टी नाला के पास दुर्घटना होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचा तो मामा के दाहिने पैर में चोट आई थी। पूछने पर उन्होंने बताया कि वह सुपर स्पलेंडर बाइक क्रमांक सीजी 06 जीजे 2001 से बनसिवनी काम से जा रहा था, सुबह करीब 10.30 बजे ग्राम चोरभट्टी झाडू देवता नाला के पास साइड में बाइक खड़ी कर फोन से बात कर रहा था, तभी बाइक टीवीएस एक्सल क्रमांक सीजी06 एचडी 0523 के चालक ने अपनी बाइक को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर सामने से ठोकर मार दिया। रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।
वहीं वार्ड-11 सरकारी कुंआ चौक चोरभट्ठी निवासी मोहनीस सोनवानी ने बताया कि 2 जुलाई की सुबह करीब 10.10 बजे वह घर से बड़े भाई साहिल सोनवानी की बाइक टीवीएस एक्सल क्रमांक सीजी 06 एचडी 0523 से गैस गोदाम महासमुंद आ रहा था। लगभग 10.30 बजे नाले पर बाइक सुपर स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 06 जीजे 2001 के चालक ने अपनी बाइक को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर उनकी बाइक को सामने से ठोकर मार दिया, जिससे उन्हें चोट आई है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ धारा 184 एमओटी, 125(ए), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।