खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग

महासमुंद। भारतीय किसान संघ ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासनिक अफसरों को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने और समितियों में खाद की उपलब्धता बनाए रखने की मांग की है। किसान संघ जिला उपाध्यक्ष बृजलाल साव ने बताया कि पिछले दिनों करगा धान की शिकायत की गई थी। कलेक्टर को भी आवेदन सौंपा गया था। समस्या से अवगत कराने एक बार फिर Ñकलेक्टोरेट पहुंचे हैं। करगा धान मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। हमारी प्रमुख मांग यह है कि खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि किसानों ने धान की बोआई कर ली है। धान की उपज प्रभावित होने पर इसका मुआवजा भी दिया जाना चाहिए।