दोस्त से मकान मालिक को पिटवाया
महासमुंद। बागबाहरा के पोटरपारा में एक किराएदार द्वारा मकान मालिक को पिटवाने का मामला सामने आया है। पुलिस को वार्ड नंबर 14 पोटरपारा बागबाहरा निवासी विकास चंद्राकर ने बताया कि उसने गौतम गोरले को अपने मकान को किराए में दिया था, लेकिन वह मकान का किराया समय पर नहीं देता था। 27 जून की शाम 6.30 बजे वह मकान खाली करा रहा था, उसी समय टुकेश सोनवानी वहां आया, जिसे गौतम गोरले ने कहा कि विकास चंद्राकर को मारो। इस पर आरोपी टुकेश सोनवानी ने गाली -गलौज कर डंडे से मारपीट की। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
