दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत, एक गंभीर

भोरिंग और जोबा के बीच चाकलेट फैक्ट्री के पास हुआ हादसा
महासमुंद। जिले में सड़क दुर्घटना पर विराम नहीं लग पा रहा है। आएदिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत और घायलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को एक बार फिर सड़क दुर्घटना में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम मोरधा निवासी लखनलाल साहू (39) बाइक क्रमांक सीजी 06 जीएस 2797 से अपनी ससुराल जोबा जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से एक अन्य बाइक क्रमांक सीजी 04 पीआर 9927 में संत रविदास गार्डन नयापारा महासमुंद निवासी मिस्त्री शिवकुमार जगत (35) व लभरा निवासी सतानंद नेताम (28) सवार थे। दोपहर करीब 1.20 बजे भोरिंग और जोबा के बीच चाकलेट फैक्ट्री के पास बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें चालक लखन लाल साहू और दूसरी बाइक का चालक शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, सतानंद को गंभीरावस्था में 108 की मदद से सरकारी अस्पताल तुमगाँव पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे महासमुंद जिला अस्पताल रिफर किया गया। पीएम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए। मर्ग सूचना पर जाँच के बाद एफआईआर की जा रही है।
कार का पिछला चक्का निकला, बाल-बाल बचा परिवार
बागबाहरा से रायपुर जा रहे अग्रवाल परिवार की कार का पिछला पहिया ओंकारबंद के पास अचानक निकल गया। जिससे कार तीन पलटी खाकर सड़क किनारे पलट गयी, लेकिन सभी वाहन सवारों ने सीट बेल्ट पहन रखी थी जिससे हादसे में सभी बाल-बाल बच गये। जानकारी के अनुसार बागबाहरा निवासी अग्रवाल परिवार के 6 सदस्य कार क्रमांक सीजी 04, पीएक्स 6755 में सवार होकर बागबाहरा से रायपुर जा रहे थे कि ओंकारबंद के पास उनकी कार का पिछला पहिया निकल गया जिससे कार पलट गई।