तीन को शीतला मंदिर में माता पहुंचनी

महासमुंद। शीतला मंदिर में 3 जुलाई गुरुवार को माता पहुंचनी का आयोजन किया गया है। सुबह से देर शाम तक माता की विशेष पूजा -अर्चना कर श्रद्धालुओं को खीर पूड़ी व ठंडाई प्रसादी का वितरण किया जाएगा। मंदिर समिति के सदस्य भाऊ राम साहू ने बताया कि आयोजन की तैयारी के लिए मंदिर समिति जुटी है। उन्होंने मंदिर में दर्शन लाभ लेने उपस्थित होने का आग्रह किया है।