10 लीटर महुआ शराब और 8 क्विंटल महुआ लाहन जब्त

महासमुंद। आबकारी विभाग ने अवैध शराब के बनाने वाले और बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पिथौरा वृत्त अंतर्गत विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखबिर की सूचना पर गोपालपुर बिंधनखोल नाला के पास विवेचक अधिकारी नीरज कुमार साहू एवं पिथौरा स्टाफ की टीम ने मौके पर घेराबंदी की। मौके से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब, 16 बोरों में 8 क्विंटल महुआ लाहन (अनुमानित कीमत लगभग 42 हजार रुपए) जब्त किया गया। आबकारी अधिकारी नीरज साहू ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस और आबकारी टीम की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। विभाग ने अज्ञात के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (क) (च), 34 (2) और 59 (क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जब्त महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया।