शराब पीने की सुविधा देने वाले पर कार्रवाई
महासमुंद। किराना दुकान में लोगों को शराब पीने-पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। मामले में सिटी कोतवाली में आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बेमचा निवासी जितेंद्र बेलदार (42) अपने किराना दुकान के सामने आने जाने वाले लोगों को बिठाकर शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस पार्टी को देख शराब सेवन कर रहे लोग भाग गए, दुकान संचालक जितेंद्र बेलदार ने लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 02 नग देशी मसाला शराब बरामद की गई। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
