महिला का गलत इलाज करने पर हॉस्पिटल एंड फर्टिलिटी सेंटर प्रशासन ने किया सील

महासमुंद। सरायपाली के एक हाॅस्पिटल द्वारा महिला का पाइल्स का गलत ऑपरेशन करने के मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद प्रशासन सील कर दिया है। मिली जानकारी अनुसार परिजन ने सरायपाली में संचालित मातृ केयर हॉस्पिटल एंड फर्टिलिटी सेंटर पर आरोप लगाया था कि सेंटर के डॉ. शिवांशीष बेहरा की लापरवाही की वजह से महिला मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल में बगैर महिला डॉक्टर के मरीज के इलाज का प्रयास किया गया। वहीं गलत इलाज के कारण महिला की हालत नाजुक होने पर पीड़ित परिवार ने रायपुर में इलाज कराया। वहां पता चला कि पाइल्स बीमारी का इलाज गलत तरीके से किया गया है। मलद्वार को काटने की वजह से महिला की हालत नाजुक हो गई है। इधर,यह मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन की टीम ने जांच में पाया कि अस्पताल में भारी अनियमितता है। साथ ही अस्पताल में नर्सिंग होम एक्ट का खुला उल्लंघन किया जा रहा था। डॉक्टर स्टाफ की भी कमी थी। एसडीएम नम्रता चौबे ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल को सील किया गया है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।