पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत
पोलियो मुक्त भारत के संकल्प को साकार करते हुए महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 21 दिसंबर 2025/पूरे देश में चलाए जा रहे पोलियो मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार 21 दिसंबर से की गई। यह अभियान 21 से 23 दिसंबर 2025 तक तीन दिनों तक संचालित होगा। अभियान के तहत जिले के शून्य से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अभियान के पहले दिन जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए पोलियो बूथों पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। वहीं दूसरे और तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर उन बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी, जो किसी कारणवश बूथ तक नहीं पहुंच पाए हैं। रविवार सुबह से ही जिलेभर में अभियान को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला।
सरिया तहसील के ग्राम पंचायत बुदबुदा में भी राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र में शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। यहां कुल 39 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर जनार्दन साहा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा पाव और मितानिन रिंकी पटेल द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में सक्रिय रूप से सेवाएं दी गईं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सेक्टर इंचार्ज एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ऋषभ शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की गई हैं। इसका असर पहले ही दिन सभी पोलियो बूथों और ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार सक्रिय होकर गांवों का निरीक्षण भी कर रही हैं, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप से वंचित न रह जाए।
डॉ ऋषभ शर्मा ने बताया कि आज सभी पोलियो बूथों पर स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों के सहयोग से बच्चों को टीकाकरण एवं पोलियो ड्रॉप पिलाई जा रही है। वहीं अभियान के दूसरे और तीसरे दिन छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
गौरतलब है कि भारत को पोलियो मुक्त घोषित किए जाने के बाद भी इस बीमारी के खिलाफ निरंतर सतर्कता आवश्यक है। इसी उद्देश्य से हर वर्ष राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जाता है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को पोलियो ड्रॉप अवश्य पिलाएं और पोलियो मुक्त भारत के इस अभियान में सक्रिय सहयोग करें।
