मेघ बसंत कॉलोनी में 27 से श्रीमद् भागवत कथा

महासमुंद। मेघ बसंत कालोनी में 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक दोपहर 2 बजे से श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया है। कथा वाचक आचार्य श्रीराम प्रताप शास्त्री महाराज होंगे। जल कलश यात्रा 27 को सुबह 11 बजे महामाया तालाब से निकाली जाएगी, जो नगर भ्रमण करते हुए मेघ बसंत पहुंचेगी। विपिन बिहारी, सविता महंती ने बताया कि प्रथम दिवस कलश यात्रा उपरांत गौकर्ण कथा से कथा प्रारंभ होगी। 28 को शिव सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, 29 को जड़ भरत चरित्र, नरसिंग अवतार, 30 को रामकृष्ण अवतार, नंद महोत्सव, 31 को भगवान की बाललीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग होगा। 1 जनवरी को रासलीला, कृष्ण रूकमणि विवाह, 2 को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष कथा होगी।