शिक्षकों का गलत तरीके से युक्तियुक्तकरण करने पर संगठन डीईओ से की मुलाकात

महासमुंद। शाला और शिक्षकों के गलत तरीके से युक्तियुक्तकरण किए जाने पर छग शिक्षक संघ जिला इकाई महासमुंद के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे से मिलकर ध्यान आकृष्ट कराते हुए निराकरण की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को उनसे मुलाकात की और युक्तियुक्तकरण की विसंगतियों से अवगत कराया। संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष उमेश भारती गोस्वामी, उप प्रांताध्यक्ष टेकराम सेन के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी को बताया कि प्राचीन ऐतिहासिक महत्व वाला विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी का युक्तियुक्तकरण के तहत मर्ज किया जाना अनुचित है। इसी तरह पृथक-पृथक कैम्पस में संचालित सोरिद व खरोरा को मर्ज कर दिया गया है। प्रमुख संगठन मंत्री राजेन्द्र इंगोले ने बताया कि प्राथमिक शाला तुमाडबरी में पदस्थ शिक्षिका माया गुप्ता का 80 किमी दूर पिथौरा विकासखंड में पदस्थापना की गई है जबकि महासमुंद वि.खं. के शालाओं में पद रिक्त है। उन्होंने बताया कि सीनियर को जूनियर बनाकर युक्तियुक्तकरण शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धरमपुर विखं बागबाहरा से कर दी गई गई है। संगठन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बार बार ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बाद भी समस्याओं का निराकरण नहीं होना संगठन की अनदेखी है। जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि गलत ढंग से युक्तियुक्तकरण में पीड़ित शिक्षकों के लिए क्या कार्यवाही की जा रही है व जिन संकुल समन्वयकों को स्थानांतरित किया गया है वे कहां कार्य कर रहे हैं ? जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर छ.ग. शिक्षक संघ ने बातें रखी। इसी तरह संगठन के जिला सचिव अविनाश लाल को महासमुंद विकासखंड में पदस्थ करने की मांग की गई। छग शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि विसंगतियों को तत्काल दुरुस्त कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।