दावा -आपत्ति का आज अंतिम दिन

महासमुंद। नगर पालिका सीमा क्षेत्र के शंकर नगर वार्ड नंबर 1 आंगनबाड़ी केन्द्र 2 में रिक्त आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए पूर्व में आमंत्रित आवेदनों की जांच उपरांत, प्राप्त आवेदनों के संलग्न दस्तावेजों के आधार पर अभ्यर्थियों की प्राप्तांकों की सूची तैयार कर ली गई है। परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना महासमुंद (शहरी) ने बताया कि उक्त सूची का अवलोकन संबंधित अभ्यर्थी वार्ड कार्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र में चस्पा की गई सूची के माध्यम से कर सकते हैं। कोई भी अभ्यर्थी यदि प्रकाशित सूची में अपने अंक या दस्तावेजों को लेकर आपत्ति रखता है, तो वह समुचित प्रमाण-पत्रों के साथ लिखित आवेदन कर सकता है। दावा-आपत्ति जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून की शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।