आदिवासी कन्या कांकेर एवं बालक क्रीड़ा परिसर नरहरपुर में प्रवेश हेतु तिथि निर्धारित

उत्तर बस्तर कांकेर 10 जून 2025/ शासकीय आदिवासी कन्या क्रीड़ा परिसर कांकेर में वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा विकासखण्ड स्तर पर 19 एवं 20 जून को तथा जिला एवं राज्य स्तर के लिए 25 एवं 26 जून को सुबह 11 बजे से कन्या क्रीड़ा परिसर छात्रावास के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि संस्था के प्रशिक्षित व्यायाम शिक्षकों द्वारा 10 बैटरी परीक्षण (गति परीक्षण 50 मी. दौड़, उछाल परीक्षण, शटल रेस, गतिशील स्फूर्ति, शक्ति परीक्षण, अपर बॉडी बेडिंग, पुश-अप्स, लेग-रेजिंग, सिट-अप्स, सहन शक्ति दौड़ बालिका 400 मी.) के माध्यम से शारीरिक दक्षता का मूल्यांकन कर प्रवीण्यता के आधार पर खिलाड़ी छात्राओं का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कन्या क्रीड़ा परिसर के छात्रावास में प्रवेश के लिए केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग की कक्षा 06वीं से 12वीं की छात्राएं पात्र होंगी। कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सीधे छात्राओं को यदि कोई खिलाड़ी बालिका राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित हुई हों तो उन्हें चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। कक्षा 6वीं से 8वीं की छात्राओं जिनकी आयु 14 वर्ष से कम एवं 09वीं से 11वीं तक अध्ययनरत् छात्राओं की आयु सीमा 18 वर्ष से कम निर्धारित है। माध्यमिक वर्ग की छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि क्रीड़ा परिसर के लिए चयनित छात्राओं को अनुसूचित जनजाति वर्ग का जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। चयनित खिलाड़ी छात्राओं को शासन की ओर से कन्या क्रीड़ा परिसर कांकेर में निःशुल्क आवासीय व्यवस्था, भोजन एवं खेल सामग्री आदि की सुविधाएं दी जाती है।
इसी प्रकार शासकीय आदिवासी बालक क्रीड़ा परिसर नरहरपुर के लिए प्रवेश परीक्षा विकासखण्ड स्तर पर 20 एवं 21 जून तथा जिला एवं राज्य स्तर हेतु 24 एवं 25 जून को सुबह 10 बजे से बालक क्रीड़ा परिसर छात्रावास के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। संस्था के प्रशिक्षित व्यायाम शिक्षकों द्वारा 10 बैटरी परीक्षण (गति परीक्षण 100 मी. दौड़, उछाल परीक्षण, शटल रेस, गतिशील स्फूर्ति, शक्ति परीक्षण, अपर बॉडी बेडिंग, पुश-अप्स, लेग-रेजिंग, सिट-अपूस, सहन शक्ति दौड़ 400 एवं 800 मी.) के माध्यम से शारीरिक दक्षता का मूल्यांकन कर प्रवीण्यता के आधार पर खिलाड़ी छात्रों का चयन किया जाएगा। सहायक आयुक्त ने बताया कि बालक क्रीड़ा परिसर के इस छात्रावास में प्रवेश के लिए केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग की कक्षा 06वीं से 9वीं के छात्र पात्र होंगे।
कक्षा 6वीं से 8वीं की छात्र जिनकी आयु 14 वर्ष से कम एवं 09वीं में अध्ययनरत् छात्रों की आयु सीमा 18 वर्ष से कम निर्धारित है। माध्यमिक वर्ग की छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। क्रीड़ा परिसर के लिए चयनित छात्रों को अनुसूचित जनजाति वर्ग का जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। चयनित खिलाड़ी छात्रों को शासन की ओर से बालक कीड़ा परिसर, नरहरपुर में निःशुल्क आवासीय व्यवस्था, भोजन एवं खेल सामग्री आदि की सुविधाएं दी जाती है।