तीर्थयात्रा से लौटे, गांव में किया स्वागत

महासमुंद। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना रामलला तीर्थ यात्रा दर्शन के अंतर्गत बेसालोंडा के 15 यात्री तीर्थ दर्शन पश्चात गांव वापस पहुंचे। यात्रियों का सरपंच श्रीमती प्रीति त्रिभुवन धीवर, जितेंद्र चंद्राकर, पंचगण राजेश्वर चंद्राकर, मीनू चंद्राकर सहित ग्रामीणजनों ने श्रीफल व भगवा साफा भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर मेघनाथ धीवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया। इस अवसर पर पुरूषोत्तम सेन, कुमारी सेन, कुंती धीवर, जमुना, संतूराम, गंगाराम धीर, पीलू धीवर, केशव देवांगन, लच्छीराम धीवर, मिलाया, पूरन धीवर, देवशिर मानकुंवर, रामकुंवर, मोतीराम व पुष्कर उपस्थित थे।