चार दिव्यांगजनों को मिली सहायक उपकरण
तीन को श्रवण यंत्र एवं एक को व्हील चेयर
उत्तर बस्तर कांकेर 10 जून 2025/ जिले के 04 दिव्यांगजनों को गत 09 जून को जिला पंचायत परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 04 को श्रवण यंत्र एवं एक को व्हील चेयर उपकरण प्रदाय किया गया। उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम सरोना के खुशहाली चन्द्रवंशी, दुर्गूकोंदल के ग्राम डांगरा निवासी ईश्वर लाल मरकाम और चारामा विकासखण्ड के ग्राम जैसाकर्रा की पूर्णिमा निषाद को श्रवण यंत्र प्रदाय की गई। इसी प्रकार नरहरपुर के ग्राम रावस निवासी संदीप मण्डावी को व्हील चेयर प्रदाय किया गया। श्रवण यंत्र मिलने पर पूर्णिमा निषाद ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें कान की समस्या है और विद्यालय में पढ़ाई के दौरान सुनने में दिक्कत होती थी। अपने दैनिक दिनचर्या को लेकर परिजनों से बातचीत आदि में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। वहीं उपकरण मिलने पर दिव्यांग खुशहाली और पूर्णिमा का चेहरा खुशी से खिल उठा। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर का धन्यवाद ज्ञापित किया।