एडीईओ भर्ती परीक्षा के संबंध में 12 को बैठक

उत्तर बस्तर कांकेर 10 जून 2025/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 15 जून दिन रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु 12 जून को परीक्षा केन्द्र क्रमांक 01 से 20 तथा केन्द्र क्रमांक 21 से 41 तक दो पाली में शासकीय भानुप्रतापदेव स्नाकोत्तर महाविद्यालय कांकेर में प्रशिक्षण एवं बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले के समस्त केन्द्राध्यक्ष एवं समस्त पर्यवेक्षकों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने निर्देशित किया है।