चंडी माता मंदिर के पास भालू को कोल्डड्रिंक पिलाने वाले की वन विभाग को तलाश

किया जाएगा कानूनी कार्रवाई
महासमुंद। बागबहरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत चंडीमाता मदिर के पास वन्य प्राणी भालू के साथ छेड़छाड़ करते हुए कोल्डड्रिंक पिलाते हुए वीडियो वायरल करने के मामले में वन विभाग अपराध दर्ज किया है। वन विभाग को कोल्डड्रिंक पिलाने वाले युवक की तलाश में जुटी है। अनुविभागीय अधिकारी वन गोविंद सिंह ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि वन्यप्राणी के साथ छेड़छाड़ करने वाला बिलासपुर ज़िले के तखतपुर का रहने वाला है जिसके पतासाजी के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी बाग़बहरा लोकनाथ ध्रुव अपनी टीम के साथ पतासाजी कर रही है। बिलासपुर वनमंडल के तखतपुर वन परिक्षेत्र की टीम की भी सहयोग लिया जा है। जैसे ही अपराधी पकड़ में आता है तो उसके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27(4),51 के तहत कार्रवाई की जाएगी।