अभिजीत मुहूर्त में किए जाएंगे ज्योत प्रज्जवलित
महासमुंद। बेमचा और खल्लारी में क्वांर नवरात्रि के अवसर पर 22 सितंबर को अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजे मनोकामना के अखंड ज्योत प्रज्जवलित किए जाएंगे। तेल ज्योत के लिए 701 रुपए की राशि तय की गई है। पंचमी श्रृंगार 26 सितंबर को हवन अनुष्ठान 30 सितंबर को शाम 5 बजे ज्योति की शांति रात्रि 12 बजे की जाएगी। उक्त जानकारी रविकांत चंद्राकर ने दी है।