11 किलो गांजा जब्त
महासमुंद। सिंघोड़ा पुलिस ने गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 11 किलो गांजा जब्त किया है।
सिंघोड़ा पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर वाहन क्रमांक एमपी 15 सीए 9988 की ग्राम रेहटीखोल में नाकाबंदी की। कार को रोककर पूछताछ की गई। जिस पर कार के पीछे सीट के नीचे बोरी में गांजा रखना और उक्त गांजा सोनपुर ओडिशा से छत्तरपुर मध्यप्रदेश ले जाना बताया। मामले में पुलिस ने आरोपी घासीपुर थाना सरबई जिला छतरपुर मप्र निवासी दीनदयाल पटेल (19), बहादुरपुर थाना सरबई जिला छतरपुर मप्र निवासी श्यामबाबू पटेल(30) तथा बहादुरपुर थाना सरबई जिला छतरपुर मप्र निवासी भोंदू पटेल(27) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टाटा आर्या वाहन, 11 किलो गांजा, मोबाइल जब्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा है।