ट्रक ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, एक की मौत

महासमुंद। नेशनल हाईवे 353 पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को दूसरे ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी जिसमें एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक ओ जी 18 एल 7869 के चालक ने रायगढ़ा ओडिशा से पेपर लोड किया और रायपुर के लिए रवाना हुआ। उनका भतीजा रमनापुरा जिला रायगढ़ा ओडिशा निवासी रवि पतराय घूमने के उद्देश्य से ट्रक में बैठ गया। आज सुबह करीब 5 बजे नेशनल हाईवे 353 के रास्ते रायपुर जा रहा था तभी लभरा-झालखम्हरिया के बीच फिगेंश्वर मोड़ के आगे सड़क किनारे खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 04 आर एल 8663 को पीछे से उनका ट्रक टकरा गया। जिससे ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रत हो गया और रवि पतराय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक को गंभीर चोटें आई है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।