हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के छह घरों के ताले टूटे

महासमुंद। सरायपाली थाना अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के 4 और सरकारी अस्पताल के पीछे 2 घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिन घरों के ताले टूटे हैं, उनमें पटवारी, आरक्षक, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के घर शामिल हैं। आज सुबह सूचना पर पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। उक्त घरों से चोरी की इस घटना में कितना नगद, आभूषण और अन्य सामान की चोरी हुई है इसकी जांच में जुटी है। बताया जाता है कि 4 महीने पहले भी हाउसिंग बोर्ड के 4 घरों में चोरी हुई थी।