प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की
नई दिल्ली 21 अक्टूबर 2024। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बहादुर पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“आज पुलिस स्मृति दिवस पर हम अपने पुलिसकर्मियों की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करते हैं। उनका अटूट समर्पण देश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। वे साहस और दृढ़ संकल्प का उदाहरण हैं। मानवीय चुनौतियों के दौरान उनके सक्रिय प्रयास और सहायता भी उतनी ही सराहनीय है।”