लेटरल एंट्री चयन परीक्षा के लिए आवेदन 23 सितंबर तक

गरियाबंद 19 अगस्त 2025/ पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय पाण्डुका में कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु लेटरल एंट्री चयन परीक्षा – 2026 के लिए ऑनलाईन आवेदन मंगाए गए है। प्राचार्य से मिली जानकारी अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि सत्र 2025-26 (अप्रैल 2025 से मार्च 2026) में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी जिनकी जन्मतिथि 01 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 के मध्य हैं। वे ही आवेदन के लिए पात्र हैं। इस संबंध में https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11/ में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।