हाईवा ने मारी ठोकर कार क्षतिग्रस्त, चोटिल

महासमुंद। हाईवा ने कार को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में पति-पत्नी को चोटें आई हैं। रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को कमल विहार रायपुर निवासी प्रकाश प्रिथवानी ने बताया कि 24 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे वह अपने परिवार सहित अपनी होंडा डब्लूआरवी कार क्र सीजी 04 एमजे 9683 से ड्राइवर हरिकेश चौहान के साथ रायपुर से संबलपुर ओडिशा घूमने जा रहा था। एनएच -53 पर परसवानी चौक बिरकोनी के पास करीब 05.15 बजे पीछे से एक हाईवा ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीएफ 8363 के चालक ने उसकी कार को पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे उसके सीने और उनकी पत्नी ममता प्रिथवानी के कमर में चोट आई है। साथ ही कार क्षतिग्रस्त हो गई है। मामले में आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 184 मोटर व्ही. एक्ट, 125(ए), 281 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।