खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष से मुलाकात

महासमुंद। खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) राकेश पांडेय के ओडिशा प्रवास से वापसी के दौरान महासमुंद स्थित सर्किट हाऊस में आगमन हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी और भाजपा युवा नेता गौरव राठी ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान नेताओं ने खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष पांडेय से खादी और ग्रामोद्योग से संबंधित विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।