छठ पूजा आयोजन की तैयारियों का उपाध्यक्ष ने लिया जायजा
महासमुंद। छठ पूजा के आयोजन की तैयारियों को लेकर स्थानीय महामाया तालाब की साफ-सफाई का जायजा नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, वार्ड-15 के पार्षद प्रतिनिधि संजय कहार ने लिया। सफाई प्रभारी दिलीप चंद्राकर को निर्देशित किया गया कि तालाब के किनारे अभी भी फूल माला पानी में तैर रहे हैं, जिसे हटवाया जाए। पचरी में बरसात की गाद जमी हुई है, इसलिए चूना वगैरह से सफाई कराएं। हालांकि, छठ पूजा को ध्यान में रखकर नगर पालिका सफाई टीम लगभग 15 दिनों से सफाई कार्य में जुटी हुई है। निरीक्षण के दौरान भाजपा युवा नेता शरद मराठा, गौरव राठी, छठ पूजा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
