राष्ट्रीय कुडो टूर्नामेंट में मीरा ने जीता कांस्य पदक

महासमुंद। 16वीं राष्ट्रीय कुडो टूर्नामेंट का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम सूरत गुजरात में 24 से 27 अक्टूबर तक आयोजित है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम शामिल हैं। महासमुंद जिले से कुल 06 खिलाड़ी सब जूनियर वर्ग में अनन्या प्रधान, जूनियर वर्ग में संजना मुन्ना, मंजू खुंटे , सीनियर वर्ग में मीरा पंडा, उपेंद्र प्रधान व रघुनाथ नेताम शामिल हैं। महासमुंद के मीरा पंडा ने सीनियर महिला वर्ग में कांस्य पदक जीतकर पहले दिन ही खाता खोल कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। जिला कुडो एसोशिएशन के सचिव उपेंद्र प्रधान, रघुनाथ नेताम, मनीष साहू, भूपत साहू, मोतीलाल पंडा, प्रसन्ना प्रधान, उमाशंकर निराला, कैलाश निराला, सोनू छाबड़ा ने हर्ष जताया है।