1 फरवरी को दो पालियों में होगी छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026

धमतरी जिले में 48 परीक्षा केंद्र, 8520 अभ्यर्थी होंगे शामिल
धमतरी, 23 जनवरी 2026/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आगामी 01 फरवरी 2026 को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा निर्देश पर परीक्षा के सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है।
अपर कलेक्टर पवन प्रेमी ने जानकारी देते हुए बताया कि, परीक्षा की प्रथम पाली (प्राथमिक स्तर) में 5039 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली (उच्च प्राथमिक स्तर) में 3481 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। जिले में कुल 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें प्रथम पाली के लिए 16 एवं द्वितीय पाली के लिए 32 केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9ः30 बजे से प्रारंभ होगी, जिसके लिए मुख्य द्वार 9ः00 बजे बंद कर दिया जाएगा। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 3ः00 बजे से प्रारंभ होगी, जिसमें प्रवेश द्वार 2ः30 बजे बंद होगा।
परीक्षा केंद्रों में फ्रिस्किंग एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र के माध्यम से जांच की जाएगी। अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने की अनुमति होगी, जबकि गहरे रंग, जैकेट, फुल बांह, जेब वाले कपड़े प्रतिबंधित रहेंगे। केवल सामान्य स्वेटर (बिना पॉकेट) की अनुमति होगी।
इसके अतिरिक्त, परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, मोबाइल फोन, पर्स, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अभ्यर्थी केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन ही साथ ला सकेंगे। अनुचित साधनों के प्रयोग पर कठोर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी गई है।
जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे जारी निर्देशों का पालन करते हुए समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचें, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।