गणतंत्र दिवस आयोजन के लिए किया गया अंतिम पूर्वाभ्यास

दुर्ग, 24 जनवरी 2026 / जिला मुख्यालय में गरिमामय गणतंत्र दिवस आयोजन के लिए आज कलेक्टर अभिजीत सिंह और एसपी विजय अग्रवाल की मौजूदगी में अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान मुख्य अतिथि की भूमिका में सभी निर्धारित कार्यक्रमों का अभ्यास किया गया। मंच पर मुख्य अतिथि के आगमन व ध्वजारोहण का अभ्यास के साथ ही कलेक्टर और एसपी के साथ परेड निरीक्षण, प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरों से परिचय, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फोटो सेशन सहित संपूर्ण आयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल, जिला पंचायत के सीईओ बजरंग दुबे, संयुक्त कलेक्टर हरवंश सिंह मिरी, संयुक्त कलेक्टर सिल्ली थॉमस, एसडीएम हितेश पिस्दा एवं उत्तम ध्रुव, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त सुमीत अग्रवाल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अविनाश सहित विभागीय अधिकारी व पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।