मेजबान छत्तीसगढ़ की बालिकाओं ने एनवीएस को हराया

69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता
राजनांदगांव 11 जनवरी 2026। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ दिवस पर खेले गये मैच में मेजबान छत्तीसगढ़ की बालिकाओं ने 17 वर्ष आयु वर्ग में नवोदय विद्यालय को एकतरफा मुकाबलें में 26-2 अंकों से पराजित किया। इसके अलावा अन्य मैचों में बालक व बालिकाओं ने मैच जीते। दिग्विजय स्टेडियम के बास्केटबॉल इण्डोर एवं आउटडोर मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बास्केटबॉल बालिका 17 वर्ष के पहले मैच में हिमाचल प्रदेश ने पंजाब को 70-51 अंकों से, उडि़सा ने विद्याभारती को 34-10 अंकों से, झारखण्ड ने पुडूचेरी को 33-28 अंकों से, सीबीएसडब्लूएसओ ने आंध्रप्रदेश को 29-25 से, सीबीएसई ने केन्द्रीय विद्यालय को 50-23 अंकों से हराया। वहीं बालक वर्ग में गुजरात ने उडि़सा को 67-40 अंकों से, तेलंगाना ने आंध्रप्रदेश को 46-41 अंकों से, सीबीएसई ने बिहार को 22-15 अंकों से, सीबीएसडब्लूएसओ ने देव कॉलेज को 27-12 अंकों से, लीग राउंड में हराकर 2-2 अंक प्राप्त किए।