प्राथमिक शाला में न्योता भोज, बच्चों संग बांटी जन्मदिन की खुशियाँ
कोंडागांव, 21 नवम्बर 2025। शासन की महत्वाकांक्षी पहल न्योता भोज के अंतर्गत विकासखंड माकड़ी के प्राथमिक शाला बीजापुर में न्योता भोज का आयोजन किया गया। बीजापुर में पदस्थ पटवारी श्री प्रमोद बघेल के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर शासन की महत्वाकांक्षी पहल न्योता भोज के अंतर्गत प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं को न्योता भोज कराया और अपने जन्मदिन की खुशियां बांटी।
नेवता भोज में बच्चों के लिए खीर, पुरी, दाल-चावल परोसा गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा, बच्चे प्रसन्न दिखाई दिए और ग्रामीणजन भी इस पहल से प्रभावित हुए। पटवारी प्रमोद बघेल ने बच्चों के साथ समय बिताते हुए कहा कि बच्चे गांव का भविष्य हैं और उनके स्वादिष्ट और पोष्टिक आहार मिल सके, यह जिम्मेदारी हम सब की है। मैं बहुत खुश हूँ मैं अपने जन्मदिन को स्कूली बच्चों के साथ मनाया और यह मेरा सबसे बड़ा उपहार है।
इस अवसर पर ग्राम के प्रबुद्ध जन, शिक्षक-शिक्षिकाएं, प्रधानाध्यापक श्रीमती शैलेन्द्र सिन्हा, तथा पंच धरमू बघेल उपस्थित रहे। सभी ने इस सामाजिक पहल की सराहना की और विद्यालय परिवार की ओर से श्री बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
