राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर विशेष शिविर, न्यायाधीशों ने बच्चों को अधिकारों व कर्तव्यों की दी जानकारी
गरियाबंद 11 नवम्बर 2025। जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के दिशा-निर्देश तथा छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 09 नवम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आदिवासी बालक क्रीड़ा परिसर एवं पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास गरियाबंद मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति गरियाबंद के विशेष न्यायाधीश श्री यशवंत कुमार वासनीकर के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया गया। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री बालाराम साहू के द्वारा बच्चों को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के गठन, उद्देश्य एवं विभिन्न स्तरों पर कार्यरत प्राधिकरणों के बारे मे विस्तापूर्वक जानकारी दी गयी। तथा संविधान में दिए गए उनके अधिकारों और कर्तव्यों से अवगत कराया गया। साथ ही लोक अदालत एव मध्यस्थता के नियम व लाभों के बारे में जानकारी दिया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीमा कंवर के द्वारा बच्चों को विभिन्न कानूनों के बारे में बताते हुए किशोर न्याय बोर्ड के गठन, पॉक्सो अधिनियम, मोटर यान अधिनियम एवं साइबर क्राइम के बारे में जानकारियां दी गयी। इस दौरान पीएलवी श्री नेहरू टण्डन एवं झारेन्द्र साहू भी उपस्थित थे। उन्होनें नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी। जिसमें बचपन बचाओ आंदोलन, नालसा डॉन योजना, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2016, नालसा जागृति योजना, निःशुल्क विधिक सहायता योजना एवं साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी गई तथा नालसा हेल्प लाइन नंबर 15100, वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्प लाइन नंबर 14567, साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930, महिलाओं के लिए हेल्प लाइन नंबर 181 तथा 1091 की जानकारी साझा की गई।
