जल जीवन मिशन से बदल रहा ग्रामीण जीवन यापन, सेम्हराडीह में हर घर तक पहुँचा साफ पानी
गरियाबंद, 11 नवम्बर 2025। फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रोहिना के आश्रित ग्राम सेम्हराडीह में अब हर घर तक शुद्ध पेयजल की सुविधा पहुंच रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में संचालित जल जीवन मिशन ने ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट को दूर करते हुए जीवन स्तर में अभूतपूर्व सुधार किया है। इसी कड़ी में ग्राम सेम्हराडीह की श्रीमती कोयल साहू के घर तक नल जल कनेक्शन पहुंचने से उनके परिवार का जीवन पूरी तरह बदल गया है। पहले उन्हें रोजाना पीने और उपयोग के पानी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। बोरिंग से पानी लाना, कपड़े धोने के लिए नहर तक जाना और कभी-कभी नहाने के लिए सड़क किनारे असुविधा का सामना करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया था। कई बार पानी का स्रोत गंदा हो जाने से उन्हें स्वच्छ पानी के लिए भटकना पड़ता था। लेकिन आज जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन से उनकी जिंदगी में सुखद बदलाव आया है। अब घर पर ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध है। कपड़े धोने, नहाने और पशुओं को पानी देने के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि पहले पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता था। लेकिन अब घर में नल लगने से बहुत राहत मिली है। सरकार की इस योजना ने हमारा जीवन आसान बना दिया है। कोयल साहू जैसी अनगिनत ग्रामीण महिलाएं आज इस योजना की बदौलत आत्मनिर्भर और सशक्त महसूस कर रही हैं। जल जीवन मिशन ने न केवल पानी की समस्या का समाधान किया है बल्कि महिलाओं के श्रम, समय और स्वास्थ्य की भी सुरक्षा की है। यह सफलता कहानी इस बात का प्रमाण है कि केंद्र एवं राज्य सरकार के दूरदर्शी नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का ग्रामीण जीवन तेजी से बदल रहा है। ‘हर घर नल हर घर जल’ का सपना अब हकीकत बन चुका है तथा सेम्हराडीह गांव इसका जीवंत उदाहरण है।
