महाविद्यालय में विशेष औषधि पौधों का संग्रहण

महासमुंद। शांत्रीबाई कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय के बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत जेनेरिक इलेक्टिव कोर्स (वनस्पतिशास्त्र) में विशेष औषधि पौधों का संग्रहण किया। वनस्पतिशास्त्र के सहायक प्राध्यापकों ने छात्र-छात्राओं को नासा से प्रमाणित/सत्यापित औषधि पौधों के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं ने औषधि पौधों का संग्रहण किया तथा उनके गुणों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिसमें विशेष रूप से स्नैक प्लांट: जो हवा को शुद्ध करता है और खासकर बेंजीन फार्मेल्डिहाइड और जाइलीन जैसे विषाक्त पदार्थों को हटाकर लाभ पहुँचाता है। साथ ही आक्सीजन उत्पादन, मानसिक स्वास्थ्य लाभ, एलर्जी से राहत, तनाव में कमी प्रदान करता है। स्पाइडर प्लांट: हवा में नमी बढ़ाता है, हवा को शुद्ध करता है। साथ ही हवा से कार्बन मोनोआक्साइड, जाइलीन, फार्मोल्डिहाइड और टोल्विन जैसे हानिकारक रसायनों को हटाने में प्रभावी है। पोथस प्लांट: यह पौधा प्राकृतिक वायु शोधक के रूप में कार्य करता है, जो विषांक पदार्थों को हटाता है। इस पौधें में एंटीआक्सीडेंट, जीवाणुराधी, एंटीफंगल, एंटीडायबिटिक घाव भरने, एंटीअल्सर और कैंसर विरोधी गुण पाया जाता है। एलोवेरा प्लांट इस पौधे को बर्न प्लांट, लिली आॅफ डेजर्ट, एलीफेंट गाल के नाम से जानते है। एलोवेरा जेल एक पारदर्शी उत्पाद है जो इसकी पत्तियों में पाया जाता है। यह 96 प्रतिशत पानी से बना होता है। जिसमें 18 से 20 एमिनो एसिड, विटामिन एबीसीई और कुछ कार्बनिक और अकार्बनिक यौगिक होते हैं। इसमें लिग्निन, सैपोनिन्स सैलिसिलिक एसिड, विटामिन बी12, फोलिक एसिड और कोलीन शामिल है। यह ऑपरेशन के बाद के घाव, जननांग दाद, जीर्ण घाव, जलने के घाव, मुंह में प्लाक कम करना, मुहांसे का इलाज, रक्त शर्करा नियंत्रित करना, पाचन संबंधी समस्याओं में सहायता करता है। इन सब पौधों के बारे में छात्र-छात्राओं को क्यू आर कोड के माध्यम से जानकारी दी और एक किताब बनाकर ग्रंथालय में रखा जिसके अंतर्गत पौधों का स्थानीय नाम, वानस्पतिक नाम तथा उसका औषधि उपयोग के विषय में लिखा गया है।