कोडार जलाशय में पाल नौकायान शिविर शुरू
महासमुंद। कोडार जलाशय में पाल नौकायान शिविर शुरू किया गया है। मुख्य अतिथि ग्रुप मुख्यालय रायपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर डीके पत्रा ने पाल नौकायान सैलिंग एक्स्पीडिसन शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने शिविर में आए एनसीसी छात्र सैनिकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर के आयोजन से छात्र सैनिकों में नेतृत्व व साहसिक गुणों का विकास होता है। व्यक्तित्व विकास के लिए एनसीसी विभाग बधाई का पात्र है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के 60 छात्र सैनिकों ने लगभग 30 किलोमीटर पाल नौकायान से दूरी तय की। दस दिनों तक चलने वाले इस शिविर में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निर्धारित है।
