मातर महोत्सव में शामिल हुए पालिका अध्यक्ष
महासमुंद। स्थानीय आंबेडकर चाैक के समीप गाैरा-गाैरी चाैरा के पास यादव समाज द्वारा मातर महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए। उन्होंने पूजा अर्चना कर यादव भाइयों के साथ राउत नाच भी किया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि मातर जैसे लोकपर्व हमारी संस्कृति की पहचान हैं। ऐसे आयोजन समाज में आपसी प्रेम, एकता और भाईचारे को बढ़ाते हैं। समाज द्वारा परंपराओं को जीवंत रखने का प्रयास किया जा रहा है व अनुकरणीय है। इस अवसर पर यादव समाज के लोग व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में माैजूद थे।
