ईश्वर बने छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष

पांचों ब्लॉक अध्यक्ष का विश्वास जीत कर ईश्वर ने दर्ज की एकतरफा जीत
महासमुंद। छग सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिलाध्यक्ष पद के लिए शनिवार को निर्वाचन हुआ। जिसमें जिले के पांचों ब्लॉक अध्यक्षों का एकतरफा समर्थन प्रत्याशी ईश्वर चंद्राकर को मिला और इस तरह चंद्राकर फेडरेशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। दोपहर शुरू हुई नामांकन की कार्रवाई में दो नामांकन दाखिल हुए। जिसमें ईश्वर चंद्राकर महासमुंद एवं बागबाहरा से केतन साहू ने नामांकन भरा। उम्मीदवारों के उद्बोधन के बाद पांचों ब्लॉक प्रमुखों ने मतदान में हिस्सा लिया। कुल पांच मत में ईश्वर चंद्राकर ने पांच मत प्राप्त किए। पांचों ब्लॉक का विश्वास जीत कर ईश्वर ने जिलाध्यक्ष पद पर एकतरफा जीत दर्ज की।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजू टंडन एवं बीपी मेश्राम की मौजदूगी में निर्वाचन पूर्ण हुआ। मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी राजू टंडन एवं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष दिनेश नायक ने विजय प्रमाण पत्र ईश्वर चंद्राकर को सौंपा। इस अवसर पर ईश्वर चंद्राकर ने कहा कि मेरी यह जीत पांचों ब्लॉकों की एकजुटता और संगठन की जीत है। आप सभी ने मुझे एक महती जवाबदारी प्रदान की है, जिसके लिए मैं आप सभी का आभारी रहूंगा, जो जिम्मेदारी मुझे आप लोगों ने दी है उसे पूरी जवाबदारी के साथ पूरा करूंगा। हर शिक्षकों के न्याय के लिए मेरी आवाज बुलंद होती रहेंगी, इस बात का विश्वास मैं आप सभी को दिलाता हूँ। जिला निर्वाचन में प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं जांजगीर के जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर भी उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रमुख रूप से प्रांतीय प्रवक्ता राजा राम पटेल, प्रांतीय सलाहकार प्रदीप पटेल, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सिराज बक्श, बीपी मेश्राम, राजू टंडन, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष शरण दास, ब्लॉक अध्यक्ष गणेश चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष बाबू लाल ध्रुव, ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश नायक मतदाता के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सरायपाली मनोज राय, सुरेश निर्मलकर, दुर्वासा गोस्वामी, हरिशंकर पटेल, जीतू पटेल, केशव पटेल, सुशील प्रधान, हीरालाल चौहान, विष्णु जागृति, यशवंत ठाकुर, दीपाली वर्मा, मुनिया निर्मलकर, रेखा कन्नौजे आदि मौजूद रहे। ईश्वर चंद्राकर की ऐतिहासिक जीत पर विजय कुमार लहरे जिला शिक्षा अधिकारी, रेखराज शर्मा डीएमसी महासमुंद, जुल्हे बीईओ बसना, कंवर एबीईओ बसना, दीवान एबीईओ सरायपाली, बीआरसीसी द्वय जागेश्वर सिन्हा महासमुंद, अनिल साव बसना, देवानंद नायक सरायपाली, दिलीप तिवारी जिला अध्यक्ष तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ महासमुंद सहित कर्मचारी-अधिकारियों सहित सभी संगठन के पदाधिकारी सहित शिक्षकों ने हर्ष जताया है। उक्त आशय की जानकारी विजय राजपूत ने दी है।