एग्रीस्टेक पोर्टल में कृषक पंजीयन के तहत विशेष अभियान संचालित
घर-घर जाकर छूटे हुए कृषकों का किया जा रहा पंजीयन
बलरामपुर, 25 जुलाई 2025/ जिले में एग्रीस्टेक पोर्टल फॉर्मर रजिस्ट्री के तहत किसानों का पंजीयन कराया जा रहा है। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल फॉर्मर रजिस्ट्री अंतर्गत अधिक से अधिक पंजीयन कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में किसानों के पंजीयन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग को सक्रियता के साथ कृषकों का पंजीयन कराने के लिए निर्देश दिए। कृषि विभाग द्वारा जिले में पंजीकृत 65401 कृषकों में से 60834 कृषकों का एग्रीस्टेक पोर्टल फार्मर रजिस्ट्री कराया जा चुका है। शेष 4567 कृषकों का 01 अगस्त 2025 तक शिविरों के माध्यम से पंजीयन कराया जा रहा है। कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग तथा पंचायत सचिव के संयुक्त टीम द्वारा घर-घर जाकर पंजीयन के लिए छूटे हुए कृषकों का चिन्हांकन कर पंजीयन की कार्यवाही की जा रही है। उप संचालक कृषि रामचन्द्र भगत ने बताया कि जिले में एग्रीस्टेक पोर्टल फॉर्मर रजिस्ट्री के तहत कृषक पंजीयन के लिए डोर टू डोर विशेष अभियान संचालन कर लगातार कृषकों का पंजीयन कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छूटे हुए किसानों का पंजीयन कराने के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा क्षेत्रों में भ्रमण कर पंजीयन की कार्यवाही की जा रही है। कृषि विभाग की टीम ग्रामों में लगातार दौरा कर किसानों के पंजीयन के संबंध में आने वाली तकनीकी एवं अन्य समस्याओं का समाधान कर रही है।
उल्लेखनीय है कि एग्रीस्टेक पोर्टल फॉर्मर रजिस्ट्री के तहत वेबसाइट सीजीएफआर डॉट एग्रीस्टेक डॉट जीओव्ही डॉट इन एवं मोबाइल एप्लीकेशन फार्मर रजिस्ट्री सीजी के माध्यम से किसान अपना पंजीयन सी.एस.सी. के माध्यम व स्वयं अपना पंजीयन कर सकते है। पंजीयन करने के लिए स्मार्ट फोन या कम्प्यूटर सेट, आधार नंबर लिंक मोबाईल, आधार कार्ड, भूमि का खसरा बी-1 की आवश्यकता होगी।