कृषि विभाग ने की कार्रवाई, बिना एनओसी के बिक्री, किया उत्पाद जब्त

महासमुंद। किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सरायपाली स्थित फर्म एएसआर
ऑनलाइन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, आकाशवाणी रोड के गोदाम में दबिश दी। उक्त कार्रवाई कृषि उर्वरक कीटनाशी निरीक्षक बीएल मिर्धा ने की, जिसमें फर्म द्वारा बिना अनुज्ञा पत्र के कृषि उत्पादों का विक्रय करते पाए जाने की पुष्टि हुई। निरीक्षण के दौरान गोदाम से मैजिक ड्रॉप 91.5 लीटर, प्लांटों पावर 554 लीटर, रूट बूस्ट अज्ञात मात्रा, नीम गोल्ड यूरिया 3 बैग, बायो काप डीएपी 5 बैग, एक्टिव प्लस 3 नग जब्त किया गया।