घर से बाइक और फैंसिंगतार की चोरी
महासमुंद। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। जानकारी के मुताबिक सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम परसकोल निवासी महादेव सिदार ने थाने में शिकायत की है कि 24 जुलाई की रात करीब 9 बजे काम से वापस आने के बाद बाइक क्रमांक सीजी 13 एटी 2901 को घर के सामने खड़ी कर दी। दूसरे दिन सुबह करीब 7 बजे देखा तो बाइक गायब थी। पुलिस ने मामले में प्रार्थी की शिकायत पर बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। इसी तरह वन परिक्षेत्र महासमुंद में पदस्थ कौशल कुमार आडिल ने सिटी कोतवाली में शिकायत की है कि कक्ष क्रमांक 69 रकबा 20 हेक्टेयर क्षेत्र में भारतमाला परियोजना अंतर्गत क्षतिपूर्ति सिंचित मिश्रित पौधरोपण कराया गया है जिसकी सुरक्षा के लिए लगाए गए 3 बंडल चैन लिंक फैंसिंग तार अज्ञात चोर ने पार कर दी। पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 305(ई) के तहत अपराध दर्ज किया है।