बीच बचाव करने गए युवक से मारपीट

महासमुंद। शराब दुकान में मारपीट के मामले में दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। तेंदूकोना पुलिस ने बताया कि डिगेंद्र बघेल 24 जुलाई की रात करीब 9.30 बजे शराब भट्ठी भुरकोनी में शराब लेने गया था। वहीं पर शराब भट्ठी के सामने कुछ देर बाद देखा भुरकोनी के धन्नू ठाकुर व पोखराज यादव का किसी व्यक्ति से वाद-विवाद हो रहा था, जब प्रार्थी ने उनसे कहा कि लड़ाई झगड़ा क्यों कर रहे हो, तब दोनों ने मारपीट की। उसी समय भुरकोनी का हरिराम सागर ने लड़ाई- झगड़ा क्यों कर रहे हो कहकर पूछा तो दोनों ने उसके साथ भी गाली गलौज कर मारपीट की। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 118,3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।