आउटसोर्सिंग एजेंसी, कंपनी, फर्म, एनजीओ से आवेदन

अंतिम तिथि 06 अगस्त निर्धारित
बलरामपुर, 25 जुलाई 2025/ बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ विकासखंड में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेश और बुनियादी जैसे कार्यों को बढ़ावा देने और योजना का सुचारू रूप से संचालन हेतु आकांक्षी ब्लॉक फेलो के 1 पद आउटसोर्सिंग प्रक्रिया के माध्यम से ऐजेंसी/कंपनी/फर्म/एनजीओ के चयन के लिए निर्धारित प्रारूप में रूची की अभिव्यक्ति 23 जुलाई 2025 तक कार्यालय जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज में आमंत्रित की गई थी। अब उक्त तिथि में वृद्धि करते हुए 06 अगस्त 2025 तक इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में सीलबंद लिफाफे में कार्यालय जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज में दोपहर 03 बजे तक जमा कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट का अवलोकन एवं जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज से संपर्क किया जा सकता है।