पुलिस ने 120 लीटर महुआ शराब किया जब्त
महासमुंद। भंवरपुर चौकी अंतर्गत अवैध शराब बिक्री के पांच प्रकरणों में पांच लोगों से 24 हजार रुपए का 120 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 25 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हेड़सपाली में पांच अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब बिक्री की जा रही है। बाद पुलिस ने ग्राम हेड़सपाली में पांच स्थानों में घेराबंदी कर अवैध शराब सहित 05 व्यक्तियों को पकड़ा। कार्रवाई के दौरान हेड़सपाली निवासी कलशराम प्रेमी (32) से कुल लगभग 25 लीटर, प्रेमलाल साहू (29) से जरीकेन में करीब 20 लीटर व एक जरीकेन में करीब तीन लीटर हाथ भट्टी निर्मित देशी महुआ शराब जुमला करीब 23 लीटर कीमत 4,600, हेड़सपाली निवासी गेंदलाल प्रेमी (40)से 20 लीटर हाथ भट्टी निर्मित देशी महुआ शराब कीमत 4000 रुपए, हेड़सपाली निवासी धनेश कुमार जांगड़े (36) से 10- 10 लीटर वाली में भरी हुई हाथ भट्टी निर्मित देशी महुआ शराब कीमत 6000 रुपए, सुधाराम प्रेमी से हाथ भट्टी निर्मित देशी महुआ शराब करीब 20 लीटर व एक प्लास्टिक बोतल में करीब दो लीटर हाथ भट्टी निर्मित देशी महुआ शराब कुल 22 लीटर (कीमत 2, 200 रुपए) जब्त किया गया। इस तरह पांच प्रकरणों में पांच व्यक्तियों के कब्जे से कुल 120 लीटर अवैध महुआ शराब (कीमत 24 हजार रुपए) जब्त कर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।