बैंक से वेतन निकालने में परेशान कोटवारों से मिलने पहुंचे विधायक, निर्देश पर हुआ भुगतान

महासमुंद। कोटवारों को वेतन नहीं मिलने की जानकारी मिलते ही विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा कोटवारों से मिलने रायपुर रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पहुंचे थे। कोटवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं सुनीं। कोटवारों ने बताया कि उन्हें अब तक वेतन नहीं मिल पाया है। जिससे उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पर श्री सिन्हा ने शाखा प्रबंधक से इस विषय को लेकर चर्चा की और समस्या का निराकरण करने निर्देशित किया। विधायक के निर्देश पर शाखा प्रबंधक ने तकनीकी समस्या दूर कर कोटवारों को त्वरित वेतन भुगतान किया। इस दौरान योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। सबके साथ समानता का व्यवहार किया जा रहा है।