दूध हुआ प्रति लीटर 7 रुपये मंहगा, बैठक में लिया निर्णय
महासमुंद। दुग्ध व्यवसाय संघ एवं होटल व्यवसायी संघ की संयुक्त बैठक में प्रति लीटर सात रुपए वृद्धि का निर्णय लिया गया, जो 20 जुलाई से लागू हो गई है। होटल व्यवसायी संघ के अध्यक्ष हेमंत बघेल, सचिव भाऊराम साहू का कहना है कि दूध उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश में महासमुंद अव्वल है। बावजूद साल दर साल अप्रत्याशित वृद्धि आने वाले समय पर जनता की जेब पर भार बढ़ाने वाला है। प्रति लीटर सात रुपए की वृद्धि से मिठाई, दूध, दही, पनीर, खोवा, चाय, लस्सी पर मूल्य वृद्धि लाजिमी है। आने वाले समय में व्यवसाय पर इसका विपरीत प्रभाव देखने को मिल सकता है। संघ के अध्यक्ष हेमंत, सचिव भाऊ राम साहू, उपाध्यक्ष नेमीचंद सोनी, पदाधिकारी मनीष जैन, पप्पू साहू, मोती सिंह राजपुरोहित, कान्हा, सुंदर साहू, शशि जैन, नेमीचंद, चेतन राठौड़ सहित मिठाई कारोबारियों ने कहा है कि महंगाई का असर गुणवत्ता पर नहीं पड़ेगा।