रामचरितमानस और फल गायत्री परिवार ने की भेंट

महासमुंद। गायत्री परिवार द्वारा सिरपुर स्थित नवनिर्मित चेतना केंद्र में इन दिनों सामूहिक साधना का नियमित आयोजन किया जा रहा है। साधना उपरांत वरिष्ठ गायत्री परिजन व देव संस्कृति विद्यालय महासमुंद के संरक्षक बीएन गुप्ता के नेतृत्व में आदिवासी कन्या छात्रावास सिरपुर में फल वितरण किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को रामचरितमानस की प्रति भी भेंट स्वरूप प्रदान की गई, जिससे उनमें आध्यात्मिक चेतना एवं नैतिक मूल्यों का संचार हो सके। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रिखीराम साहू, हीरालाल साहू, विश्राम साहू, भारत साहू, मनोरमा साहू, परस चौहान, नीलाराम ठाकुर, अमर साहू सहित कई अन्य गायत्री परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों तक आध्यात्मिक व नैतिक शिक्षाओं का प्रसार करना तथा सेवा भाव से जुड़कर मानव कल्याण में योगदान देना है।